ABP News की रिपोर्ट के अनुसार, दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प ने भयावह रूप ले लिया, जिसमें 56 लोगों की दर्दनाक हत्या कर दी गई। यह घटना इलाके में तनाव और लंबे समय से चले आ रहे विवाद का नतीजा बताई जा रही है। झड़प इतनी हिंसक थी कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़े। चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा था, जो आज हिंसा में तब्दील हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों की तलाश की जा रही है। इस वीभत्स घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं।